2024/06/09

point table

आज के मैच में क्या होगा टूर्नामेंट: टी-20 मेन्स वर्ल्ड कप
मैच नंबर 19: भारत Vs पाकिस्तान
तारीख: 9 जून
टाइम: टॉस- 8 PM, मैच स्टार्ट- 8:30 PM.
जगह: नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क
ICC Men's T20 World Cup, 2024 Team LINE-UP

Rohit Sharma (c)
Virat Kohli
Rishabh Pant (wk)
Suryakumar Yadav
Shivam Dube
Hardik Pandya
Ravindra Jadeja
Axar Patel
Jasprit Bumrah
Arshdeep Singh
Mohammed Siraj

क्या होगा आज ? विराट, कितने रन बनायेंगे

भारत और पाकिस्तान में मैच रविवार की रात का प्राइम टाइम है। एक महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट के पहले भाग की सफलता इस मैच पर निर्भर करती है।
अपने सबसे अच्छे रूप में, भारत बनाम पाकिस्तान मैच क्रिकेट टूर्नामेंट के अधिक अगले दौर में जाना चाहिए।
अगले दौर में विरोधियों को प्री-टूर्नामेंट सीडिंग के आधार पर आवंटित किया जाता है, आज का मैच जिस स्टेडियम पर है यहाँ पर सफलता के आसार बहुत कम है वहां टॉस जितना जरुरी हे क्योंकि न्युयोर्क का यह मैदान के बारे में में बहुत अच्छी राय नही है

क्या भारत से हारकर भी क्वालिफाई कर सकता है पाकिस्तान?

ग्रुप ए में सबकी राय हें की भारत से हारने के बाद अगर पाकिस्तान ने आयरलैंड और कनाडा को हरा दिया तो टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद उसे अमेरिका के दोनों मैच हारने की दुआ करनी होगी। अमेरिका के 2 मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं। दोनों ही टीमें ICC रैंकिंग में अमेरिका से बेहतर हैं और अमेरिका को हराने की दावेदार भी हैं। अगर अमेरिका दोनों मैच हार गया तो उसके और पाकिस्तान दोनों के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए अमेरिका से बेहतर रन रेट रखना होगा।

ग्रुप-ए में अमेरिका 2 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारत एक मैच जीतकर 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। ICC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा था कि हर ग्रुप में 2 मजबूत और 3 कमजोर टीमें रहीं। ताकि चारों ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें ही सुपर-8 स्टेज में पहुंचे और अगला स्टेज चैलेंजिंग हो, लेकिन मजबूत टीमों की हार ने ICC के प्लान पर पानी फेरने का काम कर दिया है। जानते हैं पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हालात इस वक्त कैसे हैं...

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाक मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। भारत-पाक मुकाबले भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे होना हैं। उससे पहले न्यूयॉर्क से खबर आ रही है कि आसमान में बारिश हो रही है। एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश एक घंटे तक होने का अनुमान है। भारत-पाक मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में भारत-पाक बारिश की वजह से रद्द होता है तो इसका फायदा भारत को मिल सकता है, वहीं पाकिस्तान को इसका नुकसान हो सकता है। मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड से जीत चुकी है और उसके दो अंक है। मैच रद्द होने पर उसे एक अंक और मिलेगा और उसके 3 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम को पहले मुकाबले में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मैच रद्द होने पर उसके 1 अंक होगा। ऐसे में उसके सुपर-8 में जाने की राह कठिन हो जाएगी।

tag @ india vs pakistan # T-20 # ICC ICC Men's T20 World Cup, 2024

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter spam link in comment.

fellow

you tube