टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई है
क्या इसके पीछें गावस्कर की सीख काम कर रही है या फिर अन्य कोई वजह ?
अचानक ऐसी क्या हडबडी हुई कि दोनो को टीम में लाना पडा
क्यो सिलेक्टर्स की आंखे के आगे अंधेरा छाने लगा कि 14 महीने के लंबे अंतराल पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली हैण् यह सवाल भी खड़ा हो रहा है
कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से 6 महीने पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी क्यो आखिर ऐसा क्या हो गया जो सिलेक्टर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के विरूद्ध वापस लाये है।
क्या टीम इंडिया के पास टॉप आर्डर में बल्लेबाज की कमी है। या फिर सलेक्टर्स का ड्रीम 11 की सलेक्ट टीम से मोहभंग हो गया टीम के कई खिलाडी साउथ अफ्रीका दोरा बीच के पारिवारिक कारणो व चोट की वजह से वापस आ गये सलेक्टर्स को नये खिलाडियो पर से भरोसा नहीं रहा विदेश में पीटकर आ जावे तो ठीक है
लेकिल घरेलू मैचो में हार का घूट नहीं पीना चाहते अफगानिस्तान व इंगलैण्ड की श्रखला काफी संघर्षपूर्ण रहने वाली है। रोहित के कप्तान होने से ज्यादा फर्क तो नहीं पडता भारतीय टीम एक संक्रमण काल से गुजर रही है। उसमें एक बडा नामचीन खिलाडियो के स्थान पर ऐसे खिलाडी आ गये है जिससे निश्चित नहीं है कि चलेगे।
दोनो का खेल चरम सीमा पर है
भारतीय टीम का विकास रूक गया है सिलेकटर्स के निर्णय सट्टा धारियो को फायदा होगा दोनो खिलाडी टीम को मोटिवेशन में नाकाम रहे हैै।
बल्ल्ेवाजी व गेंदबाजी में समन्वय का अभाव है ।
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगेण् इतना ही नहीं विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा होंगे
दरअसलए में टीम इंडिया का प्रदर्शन 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक रहा
2021 में टीम इंडिया पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी और खराब प्रदर्शन की गाज विराट कोहली पर गिरी थीण् खराब परफॉर्मेंस की वजह से ही विराट कोहली के हाथ से लिमिटिड ओवर्स की कप्तानी ही चली गई
2022 में सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को आजमायाण् लेकिन टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाय
इसके बाद अगले 14 महीने तक इन दोनों खिलाड़ियों को ही टी20 फॉर्मेट से बाहर ही रखा गया
इस बीच हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गयाए जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानण् ऐसा माना जा रहा था
कि टीम अब कम से कम टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ चुकी है
इन दोनों के बाहर होने की एक वजह यह भी थी कि दोनों ही वर्ल्ड कप खराब प्रदर्शन के लिए टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार माना गयाण् टॉप 3 में रोहित शर्माए केएल राहुल और विराट कोहली के होने की वजह से टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिल रही थी
जबकि विराट कोहली और केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में था सिलेक्टर्स को बदलना पड़ा प्लान
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 में मौका मिलने की एक वजह वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार परफॉर्मेंस भी रही
रोहित शर्मा ने ना सिर्फ टीम की कमान लाजवाब ढंग से संभाली बल्कि बतौर ओपनर भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा
रोहित शर्मा ने लगभग हर मैच में टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई
जिसका फायदा यह हुआ कि विरोधी टीम बैकफुट पर चली गई
और दूसरे बल्लेबाज डोमिनेट करने में कामयाब रहे
लेकिन सिलेक्टर्स को हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की चोट ने फिर से वापस जाने को मजबूर कर दिया
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के आईपीएल तक फिट होने की संभावना है हालांकि अब यह साफ हो गया है
वहीं विराट कोहली ने हर मैच में टीम को बेहतरीन तरीके से संभाले रखाण् एंकर की भूमिका में विराट कोहली हिट साबित हुए और टूर्नामेंट में 700 से ज्यादा रन बना दिएण् इसके अलावा पिछले 1ण्5 साल में विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कियाण् रोहित शर्मा को वापस बुलाते हुए सिलेक्टर्स विराट कोहली को अनदेखा नहीं कर सकते थेण् अब टीम इंडिया को 17 साल बाद चैंपियन बनाने का जिम्मा रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर ही रहने वाला है
#rohitsharma #ipl #viratkohli #cricket #msdhoni #klrahul #indiancricketteam #mumbaiindians #dhoni #hardikpandya #india #indiancricket #icc #sachintendulkar #teamindia #csk #t #rcb #bcci #jaspritbumrah #cricketlovers #hitman #virat #shikhardhawan #abdevilliers #worldcup #cricketmerijaan #kingkohli #msd #cricketfans
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter spam link in comment.