2023/12/12

IPL ऑक्शन - 2024

IND Vs SA दूसरा टी-20 आज
पोर्ट एलिजाबेथ में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें;
आज भी बारिश के 70% आसार

333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

वर्ल्ड कप 2023 में 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय है ऑस्ट्रेलिया के टॉप प्लेयर ट्रैविस हेड समेत कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।। जबकि, 199 विदेशी यानी ओवरसीज प्लेयर्स है। वहीं, 2 प्लेयर एसोसिएट नेशन से हैं।

23 प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए

टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। रात 8:30 बजे से मैच केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर शुरू होगा, टॉस 8:00 किया जाएगा;10 दिसंबर को पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था, दूसरे टी-20 पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। आज केबेरा में 70% तक बारिश के आसार हैं; आज का मैच जीतने वाली टीम 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लेगी। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जीत हासिल कर बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर मेजबान टीम सीरीज में आगे होना चाहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter spam link in comment.

fellow

you tube