2023/10/21

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 22 अक्टूबर रविवार के दिन इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच मैच एक रोमांचक महामुकाबला खेला जाने वाला है

इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान)

शुबमन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल (विकेटकीपर)

सूर्य कुमार यादव

रवींद्र जड़ेजा

मुहम्मद शामी

कुलदीप यादव

जसप्रित बुमराह

मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे

विल यंग

रचिन रवींद्र

डेरिल मिशेल

टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान)

ग्लेन फिलिप्स

मार्क चैपमैन

मिशेल सेंटनर

मैट हेनरी

लॉकी फर्ग्यूसन

ट्रेंट बोल्ट

इंडिया vs न्यूजीलैंड वनडे मैच का रिकार्ड क्या है ?

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाएं टखने में चोट के कारण इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में उनका रिप्‍लेसमेंट कौन होगा? वे धर्मशाला ना जाकर 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम से जुड़ेंगे। हार्दिक पांड् के बाहर होने से गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी क्रम भी गड़बड़ा जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं सूर्यकुमार हो सकते हैं हार्दिक का रिप्‍लेसमेंट

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, cricket News Hindi, को पढ़ने के लिए हमें विभिन्न सोशल मीडिया पोर्टल्स पे फॉलो करें।

कुल मैच इंडिया जीता न्यूजीलैंड बेनतीजा
116 58 30 7

करो या मरो का मुकाबला खेलेगा श्रीलंका

SL VS NED: वर्ल्ड कप 2023 में आज नीदरलैंड से करो या मरो का मुकाबला खेलेगा श्रीलंका,

कसुन रजित की घातक गेंदबाजी से नीदरलैंड्स हैरान, कॉल‍िन एकरमैन भी लौटे पवेलियन

साईब्रैंड और वान बीक ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारियां, नीदरलैंड ने श्रीलंका को दिया 263 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट ने बनाए। साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट ने 82 गेंद पर एक सिक्स और चार चौके की मदद से 70 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए डच टीम 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके अलावा लोगन वान बीक ने 57 गेंद पर एक सिक्स और एक चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने चार -चार विकेट झटके।

एक वक्त नीदरलैंड की टीम ने 91 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि टीम 150 से पहले ऑलआउट हो जाएगी। लेकिन इसके बाद साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक ने सातवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में 7वे विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कॉलिन एकरमैन ने 19, मैक्स ओ'डोड एन 16 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा के अलावा महेश तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया। लखनऊ के इस विकेट पर 262 का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है और नीदरलैंड श्रीलंका को टक्कर दे सकता है। श्रीलंका की प्‍लेइंग 11 -

पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्‍तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दुशान हेमंत, चमिका करुणारत्‍ने, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और दिलशान मदुशंका।

नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11

- विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

पारी संवारने में जुटे एकरमैन और डाउड

नीदरलैंड्स की पारी के आठ ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका के गेंदबाज अच्‍छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मैक्‍स ओ डाउड और कॉलिन एकरमैन की भी तारीफ करनी होगी कि दोनों बल्‍लेबाज जोखिम उठाने से बच रहे हैं। एक अच्‍छा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 29/1। मैक्‍स ओ डाउड 10* और कॉलिन एकरमैन 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।

श्रीलंका के लिए पहला पावरप्‍ले शानदार गुजरा। कसुन रजित ने नीदरलैंड्स के दोनों ओपनर्स को पवेलियन पहुंचा दिया है। 10वें ओवर में रजित ने आखिरी गेंद पर मैक्‍स ओ डाउड को क्‍लीन बोल्‍ड किया। रजित ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर ओ डाउड ड्राइव खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी हिस्‍से में लगकर स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। मैक्‍स ओ डाउड ने 27 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 16 रन बनाए।

Cricket World Cup 2023

who win or loose

इंग्लैंड v/s साउथ अफ्रीका मैच कौन जीतेगा

आज 21 अक्टूबर विश्वकप 2023 मे खेला जाने वाला 20 वां मैच है। जो की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेला जा रहा है। टीम

दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो, रीज़ा हेंड्रिक्स, लिज़ाद विलियम्स

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मोइन अली, गस एटकिंसन

आशा करते हैं की आपको हमारा पोस्ट (साउथ अफ्रीका इंग्लैंड मैच आज कौन जीतेगा | England v/s South Africa Match Kaun Jitega) और मैच के बारे में ये जानकारियां अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी है तो कमेंट करें और इस पोस्ट को दोस्तों को शेयर करें। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड vs श्रीलंका: विक्रमजीत सिंह 4 रन बनाकर आउट नीदरलैंड पहला विकेट गिरा; विक्रमजीत सिंह 4 रन बनाकर आउट आज यानी शनिवार को डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।5 घंटे पहले

आज का मैच कौन जीतेगा

ENG: LWLWW SA: LWWWW
इंग्लैंड साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है , लेकिन इस प्रतियोगिता मे उनके बल्लेबाज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट मे जबरदस्त रही है , पिछले मैच को छोड़ डे तो उनके बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। बल्लेबाजी
इंग्लैंड अपने बैजबॉल अंदाज के लिए जानी जाती है। लेकिन इस टूर्नामेंट मे इंग्लैंड का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस विश्वकप की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज मे की थी , उन्होंए अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन का रेकोर स्कोर बनाया था। लेकिन पिछले मैच में उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी। पिछला प्रदर्शन
इंग्लैंड 3 में से 1 मटक जीती है और 2 अंक के साथ अंकतालिका मे छठे स्थान पे है। साउथ अफ्रीका 3 मैच मे 2 मैच जीत के अभी 4 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पे है। अंक तालिका
इंग्लैंड की टीम ने अब तक इस प्रतियोगिता में अच्छी गेंदबाजी की है. इस मैच को अगर वी जीतना चाहते हैं तो उन्हें साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा। साउथ अफ्रीका की टीम की गेंदबाजी ने भी थेएक ठाक प्रदर्शन किया है , कागिसो रबाडा की फॉर्म में वापसी उनके लिए सबसे अच्छी बात है. गेंदबाजी
अंक तालिका
विश्वकप मे ये दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 4 मैच इंग्लैंड ने और 3 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 69 मैच में से 33 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। हेड टू हेड
52% 48% जीत %
विश्वकप मे ये दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 4 मैच इंग्लैंड ने और 3 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 69 मैच में से 33 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। हेड टू हेड
ये मैच इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम को मैच से बाहर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंए अब तक इस प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन किया है अनुमानित विजेता

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच का विवरण

मैच- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वानखेड़े स्टेडियम, समय- 2 बजे

स्थान- मुंबई, वानखेडे़ स्टेडियम

fellow

you tube